Manoharpur. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि,झारखंड में वनों पर निर्भर लोगों को उनका अधिकार देने के लिए अक्टूबर 2023 से मिशन मोड में अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान के तहत कैंप लगा कर पात्र लोगों को वनपट्टा दिया जायेगा,पर हेमंत सरकार ने गरीब आदिवासी दलित और जंगलों में रहने वाले लोगों को छलने का काम किया. आज तक लोगों को वनपट्टा नहीं मिला? 2012-14 से दर्जनों की संख्या में लोह अयस्क माइंस राज्य सरकार की उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना नीति के कारण बंद पड़े हैं.क्षेत्र के स्थानीय आदिवासी -मूलवासी रोजगार के अभाव में पलायन करने को मजबूर हैं. केवल चुनाव के समय आदिवासियों का हितैषी बनने का ढोंग करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया हेमंत सोरेन जनता से किया वादा क्यों नहीं पूरा कर रहे हैं? उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मनोहरपुर के छोटानागरा में आयोजित घंटा बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के दौरान कही. दूसरी ओर भाजपा पार्टी के बैनर तले पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं समर्थकों के संग छोटानागरा में जनसंपर्क एवं पदयात्रा कर लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया.
Manoharpur : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ‘ घंटा बजाओ सरकार जगाओ’ कार्यक्रम के तहत छोटानागरा में चलाया जनसंपर्क अभियान
Related tags :