Chakuliya.चाकुलिया स्थित श्यामसुंदरपुर पंचायत की दूधियाशोल गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रॉयल ग्रीन फुटबॉल क्लब चाकुलिया और प्रवीण एफसी पोटका के बीच खेला गया. जिसमें प्रवीण फुटबॉल क्लब पोटका को रौंद कर रॉयल ग्रीन चाकुलिया ने खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व विशिष्ट अतिथि उकील सोरेन उपस्थित थे. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर मुख्य अतिथि ने फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया. इस दौरान चंपाई कहा कि यहां खेल और खेल के मैदान दोनों ऐतिहासिक हैं. खेल की लोकप्रियता को देखते हुए भविष्य में दूधियाशोल में स्टेडियम बनाने का प्रयास करेंगे. वहीं, विजेता टीम को कमेटी की ओर से 2.70 लाख नकद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 2 लाख नकद व ट्रॉफी दी गयी. तीसरे स्थान पर विनीत बाबू फुटबॉल टीम और चौथे स्थान पर ब्लेंडर्स प्राइड फुटबॉल टीम रही. जिन्हें 80-80 हजार नकद पुरस्कार मिले. अर्जुन हांसदा, उत्पल पात्र व गुलाब टुडू ने कमेंट्री की. मौके पर बाबूलाल सोरेन, संतोष कुमार, राजेंद्र मुंडा, अखिलेश कुमार, बासेत बास्के, रामधन सोरेन, कालू राम हेंब्रम, योगेंद्र बेसरा, नंदलाल टुडू, गालू सोरेन, कालीचरण मुर्मू, लीबा सोरेन, असित मिश्रा, गौतम दास, समीर दास आदि उपस्थित थे.
Chakulia: फुटबॉल के महाकुंभ दुधियाशोल फुटबॉल मैदान में दर्शकों की उमड़ी भीड़, विजेता को 2.70 लाख, उप विजेता को दो लाख रुपये मिले
Related tags :