Medninagar. सतबरवा पुलिस ने रविवार रात चेतमा गांव के समीप से जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंगडाथान का विजय पासवान, धावाडीह गांव का अशोक यादव और ठेमा गांव का अखिलेश कुमार शामिल है. इनके पास से एक राइफल, एक कट्टा, जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की गयी है. गिरफ्तार तीनों उग्रवादियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने सतबरवा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि पलामू एसपी को सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य तुम्बागड़ा रोड से हथियार के साथ बाइक से ठेकेदार से लेवी वसूलने तथा धमकी देने आ रहे हैं. सूचना के आधार पर सतबरवा पुलिस ने रविवार रात करीब 8:00 बजे चेतना गांव के समीप चेकिंग अभियान शुरू किया. चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही एक बाइक चालक ने अपनी बाइक पीछे मोड़ दी. पुलिस ने पीछा कर बाइक को पकड़ा और उस पर सवार तीनों लोगों की तलाशी ली, जिसमें हथियार बरामद हुए.