New Delhi. बीसीसीआइ सचिव जय शाह निर्विरोध आइसीसी के अगले चेयरमैन चुने गये और वैश्विक क्रिकेट प्रशासन में शीर्ष पद पर काबिज होने वाले वह सबसे कम उम्र के प्रशासक होंगे. पैंतीस वर्ष के शाह एक दिसंबर को निवर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को अब बीसीसीआइ सचिव का पद छोड़ना होगा, जिस पर वह 2019 से काबिज हैं. बोर्ड की आमसभा की बैठक अगले महीने या अक्तूबर में होगी. शाह इस समय आइसीसी की सबसे दमदार वित्त और व्यावसायिक मामलों की उप समिति के प्रमुख है. वह 2022 में इस उप समिति के अध्यक्ष बने थे.
निर्विरोध चुने गये चेयरमैन
अहमदाबाद के रहने वाले क्रिकेट प्रशासक शाह चेयरमैन पद के अकेले दावेदार थे. मंगलवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी. शाह से पहले दिवंगत जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आइसीसी में शीर्ष पर काबिज होने वाले भारतीय रहे हैं.