Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Jamshedpur ‘Politics’: गोलमुरी से आजसू का बॉयोडाटा संग्रह अभियान शुरू, 8 को सीएम को सौंपा जाएगा

Jamshedpur. राज्य में बेरोजगार युवाओं को समर्थन देने के लिए आजसू पार्टी ने बायोडाटा संग्रह अभियान की शुरूआत की है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अभियान की शुरुआत गोलमुरी बाजार से शुरू किया गया. आजसू पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक मंडल और आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान गोलमुरी बाजार होते गैरेज लाइन ऑटो स्टैंड आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर चलाया गया. अभियान के दौरान बेरोजगार युवाओं ने अपना नाम अंकित कराया. जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं का बायोडाटा एकत्रित कर रांची में 8 सितंबर को होने वाली नवनिर्माण संकल्प सभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि पांच तक राज्य की वर्तमान सरकार ने युवाओं को ठगने का कार्य किया. महिलाएं भी इस राज्य में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. सरकार का ध्यान सिर्फ टांसफर- पोस्टिंग, खनिज संपदा की लूट में लगी हुई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now