Chakulia. प्रखंड की कलियाम पंचायत स्थित गोहलडांगरा के ग्रामीणों ने समय पर राशन नहीं मिलने की शिकायत पर सोमवार को हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कृष्णा महिला समूह से उन्हें समय पर राशन नहीं दिया जाता है. सितंबर चल रहा है. दूसरे राशन डीलर ने सितंबर का का राशन उठाकर वितरण शुरू किया है. कृष्णा महिला समूह ने अबतक अगस्त का अनाज नहीं दिया है. महिला समूह पर राशन कार्ड में नाम जोड़ने व नाम काटने के लिए पैसे लेने, अंगूठे का निशान लेकर अनाज नहीं देने, वजन में कटौती करने आदि का आरोप लगाया गया. लाभुकों ने बताया कि खेती-बाड़ी का काम के बाद भादो महीने में ग्रामीण किसानों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
किसान अपनी सारी पूंजी कृषि कार्य में लगा देते हैं. ऐसे समय में अनाज नहीं दिये जाने से किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है. लाभुकों ने मुखिया दासो हेंब्रम व ग्राम प्रधान गोपबंधु मिश्र को सूचना दी. सूचना पाकर मुखिया व ग्राम प्रधान पहुंचे. लाभुकों व राशन डीलर महिला समूह से प्रतिनिधियों ने बात कर स्थिति पर चिंता जतायी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव से संपर्क कर समस्या का जल्द समाधान करने का आग्रह किया गया. हंगामा को देखते हुए एजीएम ने कृष्णा महिला समूह को तत्काल सितंबर महीने का राशन भेज दिया, ताकि वितरण शुरू किया जा सके. लाभुकों ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें हर हाल में प्रतिमाह महीने के 15 तारीख को अनाज मिलना सुनिश्चित किया जाये.