Jamshedpur.घाघीडीह स्थित बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह की दीवार फांद कर पांच बाल बंदी फरार हो गये. बाल बंदी के फरार होने के बाद बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी परसुडीह पुलिस को दी गयी. उसके बाद पुलिस ने पूरे दिन छानबीन कर चार बाल बंदियों को पकड़ लिया. जबकि एक बाल बंदी अभी भी फरार है. पुलिस उसे खोजने में जुटी है. फरार होने वाले बाल बंदी में से दो पर हत्या और एक पर दुष्कर्म का आरोप है. घटना मंगलवार की रात करीब दो बजे की है.
घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घाघीडीह स्थित बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में बुधवार की सुबह छह बजे हर दिन की तरह बाल बंदियों की गिनती शुरू की गयी. इस दौरान प्रबंधन ने पाया कि पांच बाल बंदी कम हैं. उसके बाद बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में हड़कंप मच गया. बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में हाल के दिनों में हुई दो-तीन बड़ी घटना के बाद भी बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह प्रबंधन की ओर से काेई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बताया जाता है कि बाल बंदियों के बीच एक माह में दो बार मारपीट की घटना हुई़ है. पहली घटना में चार बाल बंदी जख्मी हो गये थे. परसुडीह पुलिस को पहुंचकर मामले को शांत कराना पड़ा था. वहीं एक बाल बंदी के साथ अनैतिक कार्य करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है.