Kolkata. आरजी कर अस्पताल कांड की पीड़िता को न्याय दिलाना ही हमारा उद्देश्य है. हम चाहते हैं कि पीड़िता को न्याय मिले और इसके लिए अगर मुझे पद भी छोड़ना पड़े, तो मैं तैयार हूं. मुझे सीएम पद का कोई मोह नहीं है. हमारी सरकार चाहती है कि पीड़िता परिवार को न्याय मिले और यहां स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से बहाल रहें. ये बातें गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि हमने जूनियर चिकित्सकों को मनाने के लिए हर संभव प्रयास किया और हम उनसे खुले मन से बातचीत करने के लिए तैयार थे, लेकिन वह बैठक के लिए नहीं आये.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार पिछले तीन दिनों से आंदोलनरत जूनियर चिकित्सकों को बातचीत करने के लिए आमंत्रित कर रही हैं और वह स्वयं पिछले तीन दिनों से रोजाना दो-दो घंटे उनका इंतजार करती रहीं. सीएम ने कहा कि गुरुवार को भी मुख्य सचिव ने जूनियर चिकित्सकों के 15 प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, इसके बावजूद उनके 34 प्रतिनिधि यहां पहुंचे थे और हमने सभी को बैठक में शामिल होने की मंजूरी दी, लेकिन उसके बाद भी जूनियर चिकित्सक बैठक में नहीं आये. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से जो कुछ भी कर सकती थी, वह हमने किया, पर हमारे सभी प्रयास विफल रहे. इसलिए मैं अब राज्य, देश व पूरी दुनिया के लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगती हूं….