Jamshedpur.बिरसानगर संडे मार्केट करम अखड़ा में आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से करम पर्व के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करम देवता की पूजा के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई. झाड़ग्राम से आयीं झुमूर गायिका पिंकी महतो व उनकी टीम ने पारंपरिक करम लोकगीतों से माहौल सुरमयी बना दिया. पिंकी महतो ने करम गीतों के माध्यम से समाज के लोगों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का प्रयास किया. उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक करम गीत प्रस्तुत किये, जिन पर दर्शक झूमने और थिरकने पर मजबूर हो गये. झुमूर गायन की मधुर धुनों और करम गीतों ने पूरे वातावरण को उत्साह भर दिया. कार्यक्रम में समाज के लोग भी करम महोत्सव का आनंद उठाते हुए पारंपरिक नृत्य और संगीत में शामिल हुए. आदिवासी कुड़मी समाज के युवा और बुजुर्गों ने इस अवसर पर अपनी सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं को गर्व के साथ प्रदर्शित किया.
Jamshedpur Event: बिरसानगर संडे मार्केट में झुमूर गायिका पिंकी महतो ने पारंपरिक करम गीत-संगीत से बांधा समां, लोग झूमे
Related tags :