Rajnagar. सरना धर्म कोड के लिए आत्मदाह की घोषणा करने वाले आदिवासी सेंगेल अभियान के छह कार्यकर्ताओं को विभिन्न थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है. जिसमें करनडीह से विमो मुर्मू, बागबेड़ा से सीताराम माझी, बिरसानगर से जोबारानी बास्के, राजनगर के जामडीह गांव से सुगनाथ हेंब्रम व बीजाडीह गांव से फागू मुर्मू और बोकारो के पेटरवार से चंद्रमोहन मार्डी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस प्रशासन के लोग अन्य पांच आंदोलनकारियों को भी हिरासत में लेने के लिए लगातार छापा मार रहे हैं.
इधर आदिवासी सेंगेल अभियान के दिशोम परगना सोनाराम सोरेन व जूनियर मुर्मू ने शाम में राजनगर क्षेत्र का दौरा कर आंदोलनकारियों का हाैसला अफजाई की. सोनाराम सोरेन का कहना है कि उनके आंदोलनकारी साथियों के हिरासत में लेने से उनका मनोबल कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत हुआ है. पुलिस की हिरासत से बाहर आंदोलनकारी अपने घोषणा पर कायम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जमशेदपुर दौरे पर रविवार को आदिवासियों को उनका संवैधानिक पहचान देने की घोषणा करना चाहिए.
आदिवासी समाज लंबे समय से सरना कॉलम कोड देने की मांग करते आ रहे हैं. इनकी आबादी करोड़ों में बावजूद इसको हाशिये में रखना, उनके साथ छल करने जैसा प्रतीत होता है. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी सरना कोड देने की घोषणा नहीं करते हैं तो हिरासत से बाहर पांच आंदोलनकारी करनडीह दिशोम जाहेरथान के सामने आत्मदाह करेंगे.