Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक जेपी वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने भी थामा भाजपा का दामन

Ranchi.विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक जेपी वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने शनिवार को भाजपा का दामन थामा. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. साथ ही इन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. भाजपा से टिकट कटने के बाद अमित यादव ने 2019 में बरकट्ठा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की थी. इधर, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की थी. इन्होंने पार्टी से बगावत कर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं पाये थे. इसके बाद इन्हें झामुमो से निष्कासित कर दिया गया. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो अब परिवार की भी नहीं, बल्कि केवल पति-पत्नी की पार्टी बनकर रह गयी है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार काम करने के लिए नहीं, बल्कि कमाने के लिए बनी. इस सरकार ने अपने एक भी वादे पूरे नहीं किये. बताने के लिए इस सरकार के पास पांच काम भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को न देश से प्रेम है, न देशवासियों से. कांग्रेस अब तो देश के संविधान में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिले आरक्षण को भी समाप्त करने को सोच रही. ऐसे में झारखंड से भी भ्रष्ट गठबंधन सरकार को हटाकर डबल इंजन की सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनाने का संकल्प लें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now