Jamshedpur. टाटानगर रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया है. इसमें तीन ट्रेन टाटानगर से ही खुलेगी. इसके तहत टाटा से पटना और टाटा ब्रह्मपुर ट्रेन अब रेगुलर 18 सितंबर से चलेगी.राउरकेला हावड़ा ट्रेन भी 18 सितंबर से ही चलेगी.टाटा-पटना का किराया एक्जीक्यूटिव क्लास 2245 रुपये और चेयर कार का 1145 रुपये होगा. अगर खाना लिया जायेगा, तो 250 रुपये अतिरिक्त लगेगा.
टाटा से ब्रह्मपुर ट्रेन का एसी चेयर कार का किराया 1250 रुपये खाना के साथ, जबकि खाना छोड़कर 1000 रुपये है. एक्जीक्यूटिव चेयर कार 2270 रुपये खाना के साथ, जबकि बिना खाना का 1955 रुपये टिकट मिलेगा.सभी ट्रेनों में सात चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव कोच होगा. कुल आठ कोच ही अभी रखा गया है.
ट्रेन का यह है समय सारिणी
टाटा से ब्रह्मपुर ट्रेन संख्या 20891/20892
– टाटानगर से यह ट्रेन दोपहर 2.50 बजे खुलेगी. चाईबासा दोपहर 3.55 बजे, बांसपानी में शाम 5.20 बजे, केदूझरगड़ शाम 6.20 बजे, हरिचंदनपुर में शाम 7.03 बजे, जखपुरा में रात 8.05 बजे, कटक रात 9 बजे, भुवनेश्वर रात 9.15 बजे, खुर्दा रोड रात 9.35 बजे, बालूगांव रात 22.45 बजे और ब्रह्मपुर रात 11.55 बजे पहुंचेगी. हर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव है. खुर्दा रोड में 10 मिनट, भुवनेश्वर में 5 मिनट, केंदूझरगड़ में पांच मिनट का ठहराव होगा. ब्रह्मपूुर से यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुलेगी और टाटानगर दोपहर 2.20 बजे पहुंचा देगी. मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन टाटा से छह दिन चलेगी.वहीं पटना से यह ट्रेन भी मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी.
हावड़ा से राउरकेला ट्रेन संख्या 20871/20872:
हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 6 बजे खुलेगी, खड़गपुर सुबह 7.30 बजे, टाटानगर सुबह 9.15 बजे, चक्रधरपुर सुबह 10.08 बजे और राउरकेला सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी. टाटानगर में पांच मिनट का स्टॉपेज है, जबकि दो मिनट का अन्य स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. राउरकेला से यह ट्रेन दोपहर 1.40 बजे खुलेगी और शाम 7.40 बजे हावड़ा पहुंचायेगी. राउरकेला से टाटानगर यह ट्रेन शाम 4.05 बजे पहुचा देगी. यह ट्रेन दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी.
टाटा से पटना ट्रेन संख्या 20893/20894
टाटानगर से यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे खुलेगी. चांडिल सुबह 6 बजे, मुरी सुबह 7.13 बजे, बोकारो स्टील सिटी सुबह 8.08 बजे, गोमो सुबह 8.53 बजे, पारसनाथ सुबह 9.05 बजे, कोडरमा सुबह 9.53 बजे, गया सुबह 11.05 बजे और पटना दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और टाटा रात 9.30 बजे पहुंचायेगी. यह ट्रेन टाटा और पटना से बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को खुलेगी.
टाटा से पटना ट्रेन संख्या 21893/21894
यह ट्रेन टाटा से 22 सितंबर को सिर्फ रविवार को चलेगी जबकि पटना से यह ट्रेन सिर्फ सोमवार को चलेगी, जो 23 सितंबर से शुरू होगी. यह ट्रेन टाटा से सुबह 5.30 बजे खुलेगी. इसके बाद चांडिल सुबह 6.10 बजे, मूरी सुबह 7.13 बजे, बरकाकाना सुबह 8.30 बजे, डालटेनगंज सुबह 10.42 बजे, गढ़वा रोड सुबह 11.50 बजे, सोननगर में दोपहर 1.10 बजे, गया दोपहर 2.30 बजे और पटना दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन पटना से दोपहर 1.20 बजे खुलेगी और रात 11.55 बजे पहुंचेगी.
कुमार मनीष,9852225588