Jamshedpur.लगातार बारिश से जमशेदपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सोमवार को स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर डेंजर लेवल को पार कर गया. इधर रविवार और सोमवार को दिनभर तेज व हल्की बारिश होने से चांडिल डैम का जलस्तर 182.38 मीटर पहुंच गया. इससे डूब क्षेत्र के घरों में खासकर नीचले इलाकों में पानी घुस गया. उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेश से सोमवार को शहर के दोनों नदी तटीय इलाकों में जलस्तर खतरे के निशान पहुंचने व लगातार बारिश होने को लेकर तीनों निकाय क्षेत्र व बागबेड़ा इलाकों में माइकिंग की गयी.
निचले इलाकों में रहने वाले लोगों सुरक्षित जगहों में जाने का आदेश दिया गया. माइकिंग में आम नागरिकों से अपील की गयी है कि नदी किनारे नहीं जाये. ताकि किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हो. जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने को कहा गया. नगर निकायों में तटीय क्षेत्र व डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पास के बने सामुदायिक भवनों में इंतजाम किया गया है.इसमें बागबेड़ा नया बस्ती, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक 3 से लेकर 5 तक , सोनारी के रामनगर, श्याम नगर , मानगो के शंकोसाई, श्याम नगर बस्ती, दाईगुट्टू, हड्डीगोदाम, रामनगर स्थित छठ घाट सूर्य मंदिर के सीढ़ियों तक पानी घुस गया था.
बागबेड़ा के निचले क्षेत्र के नालों में भरा पानी
बागबेड़ा के निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहां रहनेवाले लोगों को अब बाढ़ का खतरा सता रहा है. स्लुइस गेट खुला होने की वजह से नालों का पानी आसानी से खरकई नदी में निकल जा रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के लोगों में डर बना हुआ है. यदि ओडिशा का ब्यांगबिल डैम को खोला गया तो बागबेड़ा के निचले हिस्से में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. नाले के बहाव क्षेत्र में घर बनाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.