Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

BJP की परिवर्तन यात्रा 20 से तीन अक्तूबर तक, बांग्लादेश घुसपैठ होगा मुख्य मद्दा, कोल्हान में चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 को प्रारंभ होगी

Ranchi. प्रदेश भाजपा हेमंत सरकार की वादा खिलाफी, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठ से राज्य की बदलती डेमोग्राफी के खिलाफ राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. परिवर्तन यात्रा को लेकर पार्टी नारा दिया है-न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे. परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर से तीन अक्तूबर तक पार्टी के छह सांगठनिक प्रमंडलों में निकाली जायेगी. यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरती हुई लगभग 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि यात्रा में 80 स्वागत कार्यक्रम, 65 सार्वजनिक रैली होगी, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश के 50 से अधिक प्रमुख नेता शामिल होंगे. पलामू प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को बंशीधर नगर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी. हजारीबाग प्रमंडल की यात्रा 21 सितंबर से इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी. दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल की यात्रा खूंटी स्थित आम्रेश्वर धाम से 23 सितंबर से प्रारंभ होगी और एक अक्तूबर को संपन्न होगी. संताल परगना प्रमंडल की यात्रा 20 सितंबर को भोगनाडीह से प्रारंभ होकर 30 सितंबर को संपन्न होगी. धनबाद प्रमंडल की यात्रा झारखंडी धाम से 20 सितंबर को प्रारंभ होगी और 26 सितंबर को संपन्न होगी. वहीं कोल्हान प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 सितंबर को प्रारंभ होगी और दो अक्तूबर को संपन्न होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now