National NewsSlider

NCERT : छठी कक्षा के पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लिखी कविता शामिल

New Delhi. राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने इस शैक्षणिक सत्र से छठी कक्षा के पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लिखी कविता और भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीद अब्दुल हमीद पर अध्याय को शामिल किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि रक्षा और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों में देशभक्ति, कर्तव्य के प्रति समर्पण, साहस और बलिदान के मूल्यों का विकास करना तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कविता ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ इसके पीछे की भावना की सराहना करती है. ‘वीर अब्दुल हमीद’ शीर्षक वाला अध्याय बहादुर अब्दुल हमीद को सम्मान देता है, जिन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश के लिए लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और उन्हें (मरणोपरांत) देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.’’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now