Jamshedpur NewsSlider

Chakulia में रेल लाइन पर हाथियों को देख चालक ने लगाया ब्रेक, बाल-बाल बची ‘Humsufer Express’, नाकदोहा जंगल पहुंचे 14 हाथी, दहशत में ग्रामीण

Ghatsila. चाकुलिया के सुनसुनिया गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों का एक झुंड घुस गया. हाथियों ने खेतों में लगी धान की फसल रौंद दी. ग्रामीणों के खदेड़े जाने पर जंगली हाथी शुक्रवार की सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच अप रेलवे लाइन पर जाकर खड़े हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के गुजरने के दौरान अप लाइन से हमसफर एक्सप्रेस गुजर रही थी. रेलवे लाइन पर जंगली हाथियों को खड़ा देख हमसफर एक्सप्रेस के चालक ने ब्रेक लगाया. हालांकि, हमसफर एक्सप्रेस की गति पहले से ही काफी धीमी थी. इस कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. हाथियों के लाइन से हटने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी. 14 हाथियों के झुंड के बहरागोड़ा प्रखंड के नाकदोहा जंगल में पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं. जंगल से सटे गांव मनुषमुड़िया, बेनाशोली, बेहेड़ा, शालदोहा के ग्रामीण डरे-सहमे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल के करीब नहीं जाने की बात कही है. ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now