Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand News: दुर्गा पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध; अगर बजाया तो जब्त करेगी पुलिस, हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव का निर्देश, बोले, थाना स्तर पर करें शांति समिति की बैठकें

Ranchi.दुर्गा पूजा से पहले झारखंड के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को राजधानी रांची में एक अहम बैठक की. इसमें पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुए. मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पुलिस पदाधिकारियों को इस बैठक में जरूरी निर्देश दिए. कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें करें. समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को अपने साथ जोड़ें और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी मदद लें.

पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी प्रमंडलों के आयुक्त, सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों से कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे एवं सद्भावनापूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए अभी से जरूरी तैयारी शुरू कर दें. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी आदेश मुख्य सचिव ने दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now