Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Electronic’s: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की तमिलनाडु फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

Chennai. तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फैक्टरी के रासायनिक पदार्थों के गोदाम मे शनिवार तड़के आग लग गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. होसुर और आसपास के जिलों से दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. होसुर के वरिष्ठ अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारी ने बताया, आग लगने की यह घटना सुबह करीब छह बजे परिसर में स्थित एक रसायन गोदाम में हुई. दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि कर्मचारी सुरक्षित हैं और अधिकारी घटना का कारण पता लगाने में जुटे हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, तमिलनाडु के होसुर में स्थित हमारे संयंत्र में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. संयंत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने संबंधी हमारे प्रोटोकॉल ने हमारे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों व अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now