Ranchi.. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के लिए विंटर शिड्यूल जारी कर दिया गया है, जो एक अक्तूबर से प्रभावी है. इसके तहत कुछ विमानों के आवागमन के समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं, रांची से भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा बंद कर दी गयी है. वहीं, रांची से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की संख्या पांच से बढ़ कर सात कर दी गयी है. रांची से हैदराबाद के लिए विमान की संख्या चार से घटा कर तीन कर दी गयी है. विमानों की संख्या पूर्व में यानी समर शिड्यूल में 30 थी, उसे यथावत रखा गया है. विंटर शिड्यूल में कोलकाता के लिए तीन फ्लाइट, बेंगलुरु के लिए 07 फ्लाइट, मुंबई के लिए 02, दिल्ली के लिए 09, हैदराबाद के लिए 03, पटना के लिए 02, देवघर के लिए 01, अहमदाबाद के लिए 01, चेन्नई के लिए 01 और पुणे के लिए 01 फ्लाइट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
तीन एयरलाइंस के विमान भरते हैं उड़ान
रांची से देश के विभिन्न शहरों के लिए तीन एयरलाइंस के विमान उड़ान भरते हैं. रांची से इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस व विस्तारा एयरलाइंस अपनी सेवा देती है. इसमें इंडिगो की 20 फ्लाइट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 09 और विस्तारा कि एक फ्लाइट है. विंडर शिड्यूल में कुल 30 फ्लाइट की सूची दी गयी है.
गोवा से आने लिए सीधी फ्लाइट, जाने के लिए नहीं
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में गोवा से रांची आने के लिए सीधी विमान सेवा है. जबकि, जाने के लिए सीधी विमान सेवा नहीं है. यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट कोलकाता या बेंगलुरु से लेनी पड़ती है.