Saraikela. सरायकेला समाहरणालय में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लोगों से 16.80 लाख रुपये ठग लिये गये. ठगी का आरोप जिला कल्याण विभाग के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी पर है. शुक्रवार को भुक्तभोगीयों ने सरायकेला थाना पहुंच कर कल्याण विभाग के कर्मचारी पर कारवाई करने की लिखित शिकायत की है साथ ही इसकी कॉपी उपायुक्त को भी दी गयी है. भुक्तभोगियों ने बताया कि लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व क्लर्क द्वारा सभी युवक-युवतियों से पैसा लिया गया. नौकरी की बात कहने पर टाल मटोल करने लगा.
अंत में नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित युवक- युवती प्रेम कुमार चौधरी से पैसे वापस मांगने लगे. उक्त क्लर्क ने पीड़ित युवक युवतियों का फोन रिसीव नहीं कर रहा है. अंत में सभी भुक्तभोगी शुक्रवार को अपने अभिभावकों के साथ उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. उपायुक्त ने सभी पीड़ितों से कहा कि वह थाना में प्राथमिक के दर्ज कराएं. सभी पीड़ित युवती सरायकेला थाना पहुंचकर कल्याण विभाग के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी के खिलाफ प्राथमिक के दर्ज कराया है.भुक्तभोगीयों ने बताया कि कुछ और भी लोग हैं जिनसे प्रेम कुमार चौधरी द्वारा नौकरी देने के नाम पर पैसा ठगी किया गया है.