Jamshedpur : कदमा के श्रीश्री रंकिणी मंदिर दुर्गापूजा कमेटी द्वारा तैयार किया गये पूजा पंडाल में बांग्लादेश के लालमई टैंपल से समान नजारा देखने को मिलेगा. बंगाल के कंटाई क्षेत्र के 35 से अधिक मजदूरों ने 40 दिनों में दिन-रात लग्न से काम कर इसे तैयार किया है. आकर्षक विद्युत सज्जा के बीच पंडाल का लुक दिन और रात में अलग-अलग काफी खूबसूरत दिखता है. पंडाल के निर्माण में कारीगरों द्वारा मशरूम, थर्माकोल, नारियल पत्ता, घास आदि का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है.
पंडाल का उद्घाटन समाजसेवी सह श्रीलेर्दस बिष्टुपुर के पार्टनर शेखर डे, मिथिलेश कुमार तिवारी एवं केके अरोड़ा ने किया. इसके साथ ही पूजा पंडाल आम लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया गया. उक्त अवसर पर शेखर डे ने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल एक पूजा के रूप में मनायी जाती है, बल्कि यह असत्य पर सत्य की जीत एवं सामाजिक अत्याचार पर जीत का परिचायक है. मिथिलेश कुमार तिवारी एवं दिवाकर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि रंकिणी मंदिर न केवल कदमा, बल्कि जमशेदपुर के प्रतिष्ठित मंदिर के रूप में जाना जाता है. . इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दिलीप दास, जनार्दन पांडे, दीपक विश्वास, केजी गोविंद, एआर डे, पीके सिंह, सतीश वर्मा, संजय कुमार, प्रेमनाथ, हरभजन सिंह, एस रमेश, सुभाष, कार्तिक सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे.