Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Tuiladungri Puja Pandal: टुइलाडुंगरी के श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का मंत्री दीपक ने किया उद्घाटन,पंडाल में घर में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और बांस की टोकरी का हुआ है इस्तेमाल

Jamshedpur. श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी टुइलाडुंगरी के पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार को परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य संरक्षक सह गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, गणेश चौधरी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर पुजारी निरंजन रथ और प्रदीप कुमार दास द्वारा विधि-पूजन कराया गया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की देवी है. इसकी उपासना कर हमें राज्य को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना है. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मां दुर्गा जिस तरह की सभी के घरों में खुशियां लाने का काम करती है,

उसी तरह सरकार भी अपने माध्यम से हर एक घर तक पहुंच कर लोगों के सुख-दुख में शामिल हो कर राज्य के विकास में सभी को साथ लेकर चलने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है. पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया है. पंडाल में घर में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और बांस की टोकरी का उपयोग किया जा गया है, लोहे की जाली वाला स्टैंड, जिसमें आलू-प्याज रखे जाते हैं का भी इस्तेमाल किया गया है. पंडाल की ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 120 फीट है. इसे बनाने में लगभग 22 लाख रुपये की लागत आयी. पंडाल को सजाने के लिए स्टील की जालियों, प्लास्टिक की जालियों, और स्टील और प्लास्टिक के डिब्बों का उपयोग किया गया है. प्रतिमा को विशेष रूप से आकर्षक बनाने के लिए इसमें सिल्वर लुक दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now