Jamshedpur. मांझी परगना के बैनर तले भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू स्टेडियम में रविवार को महासम्मेलन हुआ. अस्वस्थता के कारण मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में मौजूद आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित किया. चंपाई ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की पार्टी (झामुमो) को आज आदिवासियों की चिंता नहीं है. इसलिए मैं इस महासम्मेलन में आदिवासियों की आवाज बनकर आया हूं. आनेवाले चुनाव में इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना है.
चंपाई ने कहा कि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा रही है. आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन वर्तमान सरकार को आदिवासियों की चिंता ही नहीं है. उन्होंने जोहार तथा वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो को नमन कर भाषण की शुरुआत की. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग महासम्मेलन में पहुंचे थे. मौके पर मांझी परगना अध्यक्ष बेटका मुर्मू, सिमोन मालतो, गमालियल हेम्ब्रम, रवींद्र टुडू, सुरजू टुडू, यूनिकी मुर्मू, ईश्वर मुर्मू, चंद्रमोहन टुडू, बड़का टुडू, शिवचरण मालतो, रविंद्र टुडू आदि मौजूद थे.