Chakardharpur. पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र तीन लोगों की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत है. मामला अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कामरोडा पंचायत जतरमा गांव का है. यहां तीन फेरीवालों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. तीनों की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर और पत्थर से कुचकर की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को पुलिस ने तीनों के शव नदी किनारे से बरामद किया और देर शाम तक चक्रधरपुर पहुंची. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बिहार निवासी तीनों फेरीवाले बंदगांव में रहकर आस पास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में घूमकर फेरी का काम करते थे. ये तीनों रविवार को भी फेरी का काम करने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. सोमवार को इनके साथियों ने खोजबीन शुरू किया तो तीनों के हत्या की घटना सामने आयी है. तीनों फेरीवाले बिहार राज्य का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि गुदड़ी क्षेत्र के कई इलाकों में लगातार कई दिनों से बकरी व खस्सी की चोरी हो रही थी. इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.जिस कारण इलाके में कोई भी नया चेहरा आने से वे इन्हें संदेह की नजरों से देखने लगे थे. तीनो फेरी वालो की भी हत्या का मामला इस कहानी से भी जुड़ा हो सकता है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.