Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Saryu Rai’s announcement सरयू राय बोले, एनडीए चाहे तो पश्चिमी जमशेदपुर से बन्ना के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं, कहा, फर्जी एफआईआर मामले में जबरन नाम जोड़ने की हो रही कोशिश

Ranchi. जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए तय करे तो वे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बन्ना गुप्ता के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे. रांची आवास में प्रेसवार्ता के दौरान राय ने कहा कि भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से उनकी मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर में दोनों सीटें हैं. इच्छा है तो जमशेदपुर पश्चिमी से भी वे चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मानगो पेयजल आपूर्ति योजना को उन्होंने पूरा कराया. पांच साल में बन्ना गुप्ता ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. उनके ही प्रयास से बालीगुमा में पावर ग्रिड का अगला निर्माण हुआ, जिससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है. लेख बन्ना गुप्ता चौतरफा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनके विरुद्ध एक एफआइआर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे वे फर्जी बता रहे हैं. इस मामले में रांची के पुलिस अधीक्षक (नगर) ने कहा है कि इसका स्रोत जानने के लिए जांच की जा रही है. बन्ना गुप्ता के एक करीबी ने जमशेदपुर में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. राय ने आरोप लगाया कि इस मामले से उन्हें जबरन जोड़ने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने मांग की, कि इस मामले में पुलिस भी पक्षकार है, इसलिए इसकी न्यायिक जांच हो. सरयू राय ने कहा बन्ना गुप्ता का वीडियो जारी हुआ था. इस पर उन्होंने खुद ही एफआइआर की थी, परंतु आज तक उसका कोई फलाफल नहीं आया.

मुझे जहां से चुनाव लड़ने को कहा जायेगा, मंजूर है, मैंने कहीं खूंटा गाड़ नहीं रखा है…

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि मुझे जहां से चुनाव लड़ने को कहा जायेगा, मंजूर है. मैंने कहीं खूंटा गाड़ नहीं रखा है. सबकुछ एनडीए नेतृत्व को तय करना है. मैं सिस्टम के साथ हूं. इसमें कोई लाग-लपेट नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले मैंने कहा था कि पूर्वी से चुनाव लड़ूगां, अपनी प्राथमिकता भी बतायी थी. लेकिन राज्य में एनडीए को ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने की चुनौती है. यह माना जाता है कि भाजपा या एनडीए के लिए आसान सीट है, लेकिन पश्चिमी सीट जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आला नेताओं से इस मामले में तीन चरण की बात हुई है. असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर में दो सीटें हैं. एक पर आपको लड़ना है. प्रधानमंत्री की इच्छा का हवाला देते हुए कहा गया कि पश्चिमी सीट से लड़ते, तो एनडीए के लिए अच्छा होता. सरयू राय ने कहा कि इस मामले में तीन राउंड की बातचीत हुई है. एनडीए नेतृत्व के समक्ष भी मैंने अपनी बातें रखी है, सबकुछ उनको तय करना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now