Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है. असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा एनडीए सहयोगियों के साथ मिल कर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर लगभग बात फाइनल है. आजसू को 9-11 सीटें व जदयू को दो सीटें मिल सकती हैं. जहां तक लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की बात है, तो चिराग पासवान के विदेश लौटने के बाद बात होगी. वे 16 अक्तूबर को लौट रहे हैं. सरमा ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवाल पर यह बातें कही. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव समिति की एक बैठक हो चुकी है. एक-दो दिनों में चुनाव समिति की दूसरी बैठक होगी. इसमें कुछ सीटों पर चर्चा होगी. इसके बाद एनडीए में सीट शेयरिंग की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा, उसके 24 से 48 घंटे के अंदर भाजपा अपने हिस्से के 98 प्रतिशत सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगा.
NDA में सीट बंटवारा लगभग तय, जदयू को जमशेदपुर पश्चिम समेत दो सीटें, आजसू को जुगसलाई के अलावा 9 से 10 सीटें, चिराग के विदेश से लौटने पर लोजपा पर होगा फैसला
Related tags :