Ranchi. सीएम ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से कोयला कपंनियों की बकाया रॉयल्टी 1.36 लाख करोड़ की मांग की है. चुनाव की घोषणा से पहले हेमंत ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि यह बकाया राशि हमारा हक है. झारखंड किसी विशेष बजट की मांग नहीं कर रहा है. हम सिर्फ अपने हक की बात कर रहे हैं, जिसे हम हर हाल में लेकर रहेंगे. इससे पूर्व सीएम बकाया को लेकर प्रधानमंत्री को खुला पत्र लिख चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे राज्य के लिए स्पेशल बजट की मांग नहीं कर रहे हैं. बल्कि, उचित बकाये की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि इस लंबित रकम के कारण झारखंड के विकास को काफी क्षति हो रही है. इधर, हेमंत की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन ने उनके एक्स को रीट्वीट करते हुए कहा कि भीख नहीं हक चाहिए. जवाब दो, हमें हमारे हक का पूरा हिसाब दो.
CM हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से फिर मांगा कोयला कपंनियों की बकाया रॉयल्टी 1.36 लाख करोड़, कल्पना बोलीं, भीख नहीं हक चाहिए
Related tags :