Latehar. झारखंड की लातेहार पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी लेने आए छह अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ भरत राम ने दी है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी लेने आए छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में अनिल कुमार यादव (जुगंर) पिता दामोदर यादव, सागर यादव (मानिकपुरा लातेहार) पिता दामोदर यादव, अखिलेश यादव (लातेहार) पिता बनोधी यादव, मिथिलेश यादव (रजवार, बालूमाथ) पिता विजय यादव, शिवानंद यादव उर्फ शिव (मानिकपुरा लातेहार) पिता चंदन यादव, जावेद अंसारी (जुगंर) पिता रकीम अंसारी शामिल हैं.
ठेकेदारों से पिछले एक साल से वसूल रहे थे लेवी
एसडीपीओ ने बताया कि अनिल कुमार यादव अपने गांव जुगुंर में लेवी लेने की योजना बना रहा था. इसे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पकड़ा गया. अनिल की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों द्वारा लगभग 1 साल से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों में संवेदकों से लेवी की वसूली की जा रही थी. अनिल का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पहले भी जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से राइफल जैसे दिखने वाले लोहे के चार हथियार, एक अवैध देसी कट्टा, 8 एमएम का चार जिंदा कारतूस, छह मोबाइल और चार वर्दी बरामद की गयी है.