Automobile News

Best Off Roading Car: भारत की बेस्ट टॉप 5 ऑफ रोड़ SUV कार, दिवाली पर खरीदने से पहले चेक करे लिस्ट

Best Off Roading Car

Best Off Roading Car: भारत में अब ऑफ रोड ड्राइविंग करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर कंपनियां भी ऑफ रोड कैपेसिटी वाली गाड़ियां लॉन्च करती है। यहां पर हम आपको ऐसी ही टॉप 5 ऑफ रोड एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में…

Mahindra Thar

भारत के अंदर ऑफ रोड सेगमेंट में यह गाड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। साल 2024 में इसका फाइव डोर वेरिएंट लॉन्च हुआ था, यह गाड़ी आपको 3 डोर और 4 डोर वेरिएंट में भी मिल जाती है। नए मॉडल में आपको सर्कुलर एलइडी हैडलाइट्स मिल जाती है, साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मेटल रूफ, सॉफ्ट ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल पानेरॉमिक्स सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स इसमें मिल जाते हैं।

 

Ford Bronco

एसयूवी गाड़ी भारतीय मार्केट में अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन आने वाले समय में उपलब्ध हो सकती है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे एलईडी हेडलैंप्स, 12 इंच एलसीडी टच स्क्रीन, रियर व्यू कैमरा, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, मैन्युअल एयर कंडीशनर, पुश बटन स्टार्ट आदि। यह गाड़ी आपको तीन अलग-अलग इंजन वेरिएंट में मिल जाती है जिसमें 2.3 लीटर ईको बूस्ट i4 इंजन, 2.7 लीटर ईको बूस्ट v6 इंजन और 3.0 लीटर ईको बूस्ट v6 इंजन का ऑप्शन इसमें दिया गया है।

 

Range Rover Defender

ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में यह गाड़ी डीजल इंजन और 4 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आपको मिल जाती है। इसमें 299 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। जबकि पेट्रोल इंजन में 1997 सीसी, 2996 सीसी, 4999 सीसी और 4367 सीसी ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। यह गाड़ी 14.01 किलोमीटर का माइलेज पेट्रोल वेरिएंट में देती है। जबकि डीजल वेरिएंट में 13.2 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Toyota Land Cruiser

भारत के अंदर टोयोटा लैंड क्रूजर काफी पसंद की जाती है। 3.3 लीटर B6 डीजल इंजन के साथ आने वाली यह एसयूवी 3346 सीसी के इंजन से लैस है। इसके टॉप फीचर्स की बात करें तो वेंटिलेटेड सीट्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, अलग-अलग ड्राइवर मोड्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा फीचर भी इसमें मिल जाता है।

Jeep Wrangler

जीप रैंगलर की माइलेज 10 किलोमीटर प्रति लीटर होता है। पांच अलग-अलग रंगों में मिलने वाली इस ऑफ रोड एसयूवी के कुल 31 वेरिएंट उपलब्ध है जिनकी कीमत अधिकतम 2.85 करोड रुपए तक जाती है। इसमें आपको 1997 सीसी से लेकर 4999 सीसी तक इंजन के ऑप्शन मिल जाते हैं। यह गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी मिल जाती है।

Also Read :

Toyota Hyryder का नया एडिशन भारत में हुई लांच, जाने इसके टॉप फीचर्स और प्राइस डिटेल्स

2 लाख से कम में आती है यह क्लासिक लुक वाली Jawa 42 Bobber, रोड़ पर लोग देखते है पीछे मुड़-मुड़कर

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now