Ghatsila. बहरागोड़ा के मोहुली, पानीपड़ा, बोरागाड़िया आदि जगहों में मां मनसा पूजा आयोजित हुई. स्थानीय तालाब से कलश यात्रा निकली गयी. गाजे–बाजे के साथ गांव का परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा मंडप प्रांगण तक लाया गया. मंडप में कलश स्थापना के बाद विधिवत तरीके से मां की आराधना हुई. सांपपुरिया द्वारा चौक चौराहा में सांप के साथ करतब दिखाया गया. कलश यात्रा में कई मौजा के लोग शामिल हुए. देर रात तक मां की आराधना हुई. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. रात को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. पूजा को सफल बनाने में गांव के ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. धालभूमगढ़, सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी शिव मंदिर कानास की ओर से गुरुवार को मनसा पूजा हुई. शाम को महिलाओं ने तालाब से कलश लाकर मां मनसा की पूजा की. झापान का आयोजन हुआ. इसमें विषधर नागों को लेकर झापान बने व्यक्ति मां मनसा की भक्ति का प्रदर्शन कर रहे थे. रात्रि में पूजा के बाद मनसा मंगल का गायन हुआ.
Ghatsila News: धूमधाम से की गयी मां मनसा पूजा, सांप गले में लटका दिखायी भक्ति, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
Related tags :