Ghatsila. घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार से बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी का नामांकन होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को एसडीओ सुनील चंद्र ने सेक्टर ऑफिसर और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. घाटशिला विधान सभा-45 (अजजा) के लिए नामांकन एसडीओ के कक्ष में होगा. वहीं, बहरागोड़ा-44 (सामान्य) का नामांकन अनुमंडल सभागार में होगा. हालांकि, अभ्यर्थी ऑनलाइन भी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. उन्हें शपथ पत्र निर्वाची पदाधिकारी के पास स्वयं आकर जमा करना होगा, तभी नामांकन वैध माना जायेगा. एसडीओ ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर ऑफिसर और पुलिस पदाधिकारियों को नामांकन से लेकर चुनाव कराने तक की जानकारी दी गयी. उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से भी जानकारी दी जायेगी. एसडीओ ने बताया कि बहरागोड़ा विधान सभा के आरओ एनइपी निदेशक संतोष कुमार गर्ग होंगे. घाटशिला विधान सभा के आरओ एसडीओ सुनील चंद्र होंंगे.
Ghatsila Election: विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन, बहरागोड़ा के लिए अनुमंडल सभागार और घाटशिला के लिए एसडीओ कक्ष में होगा नामांकन, एसडीओ ने सेक्टर ऑफिसर के साथ बैठक में दिये निर्देश
Related tags :