Ranchi.झारखंड चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. चुनाव आयोग ने इसके लिए राज्य सरकार को निर्देश जारी किया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि वर्तमान डीजीपी को हटाकर उनके रैंक के सबसे सीनियर अधिकारी को इसका प्रभार सौंपे। आयोग ने राज्य सरकार से शाम 7 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है.
इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राजधानी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाया जा चुका है. उनके स्थान पर वरुण रंजन को राजधानी रांची का उपयुक्त बनाया जा चुका है. राज्य सरकार की ओर से जीपी अनुराग गुप्ता को हटाने से संबंधित अभी कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
Related tags :