झारखंड विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशियों की घोषणा के पश्चात पोटका विधानसभा की पूर्व भाजपा विधायक मेनका सरदार ने अपनी प्राथमिक सदस्यता के अलावा अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
पूर्व विधायक मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजा है.
ज्ञात हो कि मेनका सरदार कई बार पोटका विधानसभा सीट से भाजपा का प्रतिनिधित्व कर चुकी है, वर्ष 2019 के चुनाव में बीजेपी विधायक मेनका सरदार को झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने परास्त किया था.
पूर्व विधायक मेनका सरदार इस चुनाव में भी भाजपा से उम्मीदवारी हेतु प्रयासरत थी पर अंतिम समय पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा से टिकट दिया है.
भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ जारी रहेगा,इसका कयास आला कमान भी लगा रही थी, सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करने में विलंब का मूल कारण यह भी यही था.
सूत्र बताते हैं कि भाजपा आला कमान चाहती थी कि पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राजद की सूची जारी हो जाए तब भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी हो, ताकि टिकट से वंचित भाजपा नेताओं के भगदड़ को कम किया जा सके.