Patna. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से जदयू ने अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय और तमाड़ से राजा पीटर उम्मीदवार बनाये गये हैं. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने रविवार को दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी का आधार हमेशा रहा है. पार्टी के दोनों चयनित उम्मीदवार पहले भी झारखंड में विधायक और मंत्री रहे हैं. क्या जदयू को इसके अलावा भी सीट मिलेगी? इस सवाल के जवाब में संजय कुमार झा ने कहा कि हमलोगों ने एनडीए के शीर्ष नेताओं से आग्रह किया है, फिलहाल दो सीट हैं और दोनाें सीटों पर हमारे उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं. कुछ अन्य सीट जदयू को मिलनी चाहिए. इसके साथ ही जदयू नेताओं ने साफ कर दिया है कि पार्टी एनडीए गठबंधन में झारखंड चुनाव लड़ेगी. उल्लेखनीय है कि पार्टी की तरफ से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव एनडीए के शीर्ष नेताओं को दिया गया था. इसमें से फिलहाल केवल दो सीटें ही पार्टी की झोली में आयी है.
JDU Candidates Announce: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने की नामों की घोषणा, जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय और तमाड़ से राजा पीटर को बनाया उम्मीदवार
Related tags :