Chaibasa. पुलिस केंद्र चाईबासा में सोमवार को पुलिस स्मरण दिवस सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक में वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल देकर नमन किया. कार्यक्रम में शहीद हुए जवानों के परिजन भी शामिल हुए. परिजनों ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. वहीं परेड कर शहीद जवानों को सलामी दी गयी.
शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित पुलिस केंद्र चाईबासा में आयोजित शहीद स्मरण दिवस समारोह में जिले के शहीद जवानों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के हाथों शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही शहीद परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष समस्याएं रखी. लोगों की समस्याएं सुनकर एसपी ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों ने अपनी समस्याओं के बारे में कहा कि उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही सारी परेशानियों को दूर किया जायेगा.