Ranchi. झामुमो ने चर्चाओं के बीच आखिरकार मंगलवार की देर रात 35 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.झामुमो ने कुणाल षाड़ंगी को टिकट नही दिया है. बहरागोड़ा से वर्तमान विधायक समीर मोहंती पर ही भरोसा जताया है. सरायकेला सीट को होल्ड पर रखा गया है. सोमवार को भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हुई लुईस मरांडी का नाम भी सूची में नहीं है. भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हुए सरायकेला से गणेश महाली का भी नाम सूची में नही है. झामुमो ने 22 सीटिंग विधायकों का टिकट दे दिया है . जबकि मनोहरपुर से जोबा मांझी के बेटे जगत मांझी को टिकट दिया गया है. राजधनवार सीट पर झामुमो ने निजामुद्दीन अंसारी को टिकट दिया है. यहां से माले ने भी राजकुमार यादव को मैदान में उतार दिया है, जबकि वह भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. आजसू से आये उमाकांत रजक को चंदनकियारी से टिकट दे दिया गया है. भाजपा से झामुमो में आये केदार हाजरा को भी जमुआ से टिकट दिया गया है. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अमित महतो को सिल्ली से उतारा गया है. शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन को टिकट दिया गया है. हालांकि लिट्टीपाड़ा के एक सीटिंग विधायक का टिकट कटा है. दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर झामुमो ने हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया है.
विस क्षेत्र का नाम-उम्मीदवार का नाम
बरहेट- हेमंत सोरेन
राजमहल- एमटी राजा
बोरियो- धनंजय सोरेन
महेशपुर -स्टीफन मरांडी
शिकारीपाड़ा-आलोक सोरेन
नाला-रविन्द्रनाथ महतो
दुमका – बसंत सोरेन
मधुपुर-हफीजुल हसन
सारठ-उदय शंकर सिंह
गाण्डेय-कल्पना मुर्मू सोरेन
गिरिडीह-सुदिव्य कुमार
डुमरी-बेबी देवी
चंदनकियारी – उमाकांत रजक
टुण्डी- मथुरा प्रसाद महतो
बहरागोड़ा- समीर मोहन्ती
घाटशिला -रामदास सोरेन
पोटका -संजीव सरदार
जुगसलाई-मंगल कालिन्दी
ईचागढ़-सबिता महतो
चाईबासा -दीपक बिरुवा
मझगांव- निरल पूरती
मनोहरपुर -जगत मांझी
खरसावां -दशरथ गागराई
तमाड़- विकास मुण्डा
तोरपा – सुदीप गुड़िया
गुमला -भूषण तिर्की
लातेहार -बैद्यनाथ राम
गढ़वा- मिथिलेश कुमार ठाकुर
जमुआ – केदार हाजरा
भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव
सिमरिया -मनोज चन्द्रा
सिल्ली-अमित महतो
बरकट्ठा-जानकी यादव
धनवार- निजामुद्दीन अंसारी
लिट्टीपाड़ा- हेमलाल मुर्मू
JMM Candidate Announce: झामुमो ने जारी की 35 उम्मीदवारों की सूची, बहरागोड़ा से समीर को ही टिकट, फिर खाली हाथ रह गये कुणाल, गणेश महाली का इंतजार बढ़ा, सरायकेला होल्ड पर
Related tags :