Jamshedpur . साकची के बोधि मंदिर मैदान में आयोजित नामांकन जनसभा में जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार जदूय प्रत्याशी सरयू राय ने कहा कि कई लोग भ्रम फैला रहे हैं कि जमशेदपुर पश्चिम में इस बार कमल नहीं है. वे इस भ्रम में मत रहें. कमल ही यहां सिलेंडर है, और सिलेंडर ही कमल है. इसलिए कोई कहे कि यहां कमल नहीं है, तो उसकी बात नहीं मानें. कमल और सिलेंडर एक ही है. सरयू राय ने कहा कि इन पांच वर्षों में मोहल्लों में, खास कर कदमा और सोनारी में आपराधिक गैंग खड़े हो गये हैं. गैंग अपराध करते हैं. गोली चलाते हैं, रंगदारी वसूलते हैं.
इस गैंग का कुछ होता नहीं. आखिर ऐसा कैसे संभव है, जरूर किसी न किसी किसी का शह इन्हें प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर का प्रशासन सत्ता चलाने वाले लोगों के सामने रेंगता है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार जब एनडीए की सरकार झारखंड में बनेगी, तब इन आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ने का काम किया जायेगा. सब पर कानूनी कार्रवाई होगी. कोई बचेगा नहीं. इससे पूर्व जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इधर, जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू दास ने साकची बोधि मैदान में नामांकन सभा के दौरान मंच पर मौजूद जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी जदयू नेता विधायक सरयू राय के पैर छूकर प्रणाम किया. सरयू राय ने भी मंच पर खड़े होकर पूर्णिमा को आशीर्वाद दिया.