Jamshedpur. जमशेदपुर कोर्ट में प्रभारी सीजेएम अभिषेक प्रसाद (एसीजेएम) ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान से फोन पर पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी शेख हुसैन को चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी प्रदान कर दी. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस (वर्ली) आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गयी. हालांकि अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने पक्ष रखा. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से कोई सिम बरामद नहीं किया और न सलमान खान से सीधे रंगदारी मांगी है. एक आइएमइआइ नंबर के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने मानगो के आजादनगर गौरा चौक निवासी शेख होसेन को बुधवार को गिरफ्तार किया था.
Jamshedpur Crime: फिल्म अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में जमशेदपुर से गिरफ्तार शेख हुसैन को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गयी पुलिस
Related tags :