Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Congress Candidate Announcement: कांग्रेस ने झारखंड के लिए सात और उम्मीदवार घोषित किए, जेल में बंद आलगीर की जगह उनकी पत्नी को टिकट

Ranchi. कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को सात और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह उनकी पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया गया है. आलमगीर आलम धनशोधन से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पाकुड़ से निशात आलम, बरही से अरूण साहू, कांके से सुरेश कुमार बैठा, पांकी से लाल सूरज, डाल्टेनगंज से केएन त्रिपाठी, विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी और छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार और कुछ अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं. उरांव को उनकी मौजूदा लोहरदगा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. कुमार जमशेदपुर से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now