Ghatshila. विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर में बनाये गये चेकपोस्ट से लगातार रूपये जब्त हो रहे हैं. चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच की जा रही है. मोटी रकम, हथियार, विस्फोटक, मादक पदार्थ समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाने एवं लाने वालों पर पैनी नजर पुलिस रखी जा रही है. बुधवार को केशरपुर चेकनाका पर जांच के क्रम में टीम द्वारा पिकअप वैन संख्या ओडी 11 एए 4859 से 54 हजार 800 रुपए कैश बरामद किए गए. पिकअप वैन का मालिक ओड़िसा ठाकुरमुंडा निवासी चुनका हांसदा हैं.
मंगलवार शाम को भी केशरपुर चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान पश्चिम बंगाल से जादूगोड़ा जा रही मंजू रानी महतो की बाइक संख्या जेएच 05 बीबी/ 8344 की डिक्की से एक लाख रूपये पुलिस ने जब्त किया. हालांकि जब्त रूपयों से संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद पुलिस ने रूपये वापस कर दिया. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार वाहन जांच जारी है पुलिस टीम द्वारा अभी तक कई लाख रुपये केशरपुर चेक पोस्ट से जब्त किया जा चुका है. आज पहली बार किसी ने जब्त रूपयों का कागजात दिखाया तो उन्हे पुलिस ने तुरंत रूपये वापस कर दिए.