Jamshedpur. ईसाई समाज ने शनिवार को ऑल सॉल्स डे के अवसर पर कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को याद किया. लोग उनकी कब्रों पर कैंडल जलाकर प्रार्थना की. इस मौके पर कब्रिस्तानों की सफाई के साथ विशेष सजावट की गयी थी. बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह कब्रिस्तान, भुइयांडीह के बाबूडीह कब्रिस्तान और परसुडीह जसकंडी कब्रिस्तान में मसीही समुदाय के लोगों ने अपने मृत परिजनों को याद किया. उनकी कब्रों को फूल चढ़ाने के साथ मोमबत्तियां जलायीं. हर साल दो नवंबर को मसीही समाज ऑल सॉल्स डे मनाता है. इससे पहले गिरजाघरों में, फिर कब्रिस्तान में प्रार्थना हुई. परिजनों ने अपने पूर्वजों के साथ ही जीवित लोगों के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांगा.ऑल सॉल्स डे के अवसर पर बेल्डीह स्थित चर्च स्कूल से सटे कब्रिस्तान के आसपास मेला जैसा नजारा रहा.
All Souls Day: ईसाई समाज ने पूर्वजों को किया याद, कब्र पर चढ़ाये श्रद्धा के फूल, कब्रिस्तानों में देर रात तक पहुंचते रहे लोग
Related tags :