Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस दौरान जिले के हर थाना क्षेत्र में हर रोज जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों के मन से भय हटाने और मतदान करने का संदेश देने का आदेश जारी किया गया है. इसके तहत जिले के हर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. शनिवार को बागबेड़ा डीबी रोड, स्टेशन रोड, बड़ा तालाब समेत कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इसके अलावे डीएसपी डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में मानगो थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पुलिस ने सभी चौक चौराहों पर मौजूद लोगों को बिना डर भय के मतदान करने की अपील की. पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसलिए किसी भी प्रकार से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावे पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी किया. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई. असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को फौरन सूचित करे, ताकि समय पर पुलिस पहुंचे और मामला को समाप्त कर सके. इसके अलावे शहर के सभी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
Jamshedpur Election: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा का दिया संदेश
Related tags :