Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Shivraj Election Campaign: शिवराज सिंह चौहान ने खिजरी में भ्रष्टाचार पर हेमंत सरकार को घेरा, बोले- JMM सरकार ने राज्य में मचा रखी है लूट

Ranchi.केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को झारखंड की खिजरी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार रामकुमार पाहन के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गठबंधन सरकार ने वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर सुंदर राज्य को तबाह और बर्बाद कर दिया है. पूरे प्रदेश को लूट लिया है. यहां नेताओं और मंत्रियों के घरों से पैसों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं और झारखंड की जनता त्राही-त्राही कर रही है. जेएमएम ने झारखंड को विनाश की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है और यही वजह है कि, अब झारखंड की जनता ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ही सुशासन स्थापित करेगी.

घुसपैठ पर भी बोला

अगर झारखंड को बचाना है तो एक नई क्रांति करनी पड़ेगी. आज जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार में भी शोषण की अति हो गई है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही इन विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. इसलिए क्रांति की नई शुरुआत करनी पड़ेगी. ‘उलगुलान’ भगवान बिरसा मुंडा जी ने जिसका बिगुल फूंका था. यहां भी अब ‘उलगुलान’ की जरूरत है, एक नई क्रांति की जरूरत है.

गोगो दीदी योजना से महिला सशक्तिकरण

हम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, ओडिशा और महाराष्ट्र में बहनों के खाते में सम्मान राशि दे रहे हैं. झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनते ही बहनों के खाते में हर महीने की 11 तारीख को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रूपए की राशि डाली जाएगी. इतना ही नहीं गरीब बहनों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और साल में दो बार त्योहार पर सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. महिला सशक्तिकरण भाजपा और पीएम मोदी का संकल्प है.

युवाओं को 2 साल तक 2 हजार रुपए

भाजपा की सरकार बनते ही 2 लाख 87 हजार रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पहले ही साल में डेढ़ लाख नौकरियां दी जाएंगी. बाकायदा कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, किस तारीख को परीक्षा होगी, किस तारीख को रिजल्ट आएगा और किस तारीख को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इतना ही नहीं 5 लाख नए स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 2 साल तक 2 हजार रूपए प्रति माह दिए जाएंगे ताकि वो अच्छी नौकरी की तैयारी कर सकें. झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय मिलेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now