Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Hemant Soren: चाईबासा की सभा में CM हेमंत ने गृह मंत्री अमित शाह को घेरा; सहारा के साथ मिलकर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, बोले, यहां अबुआ राज होगा, अबुआ सरकार बनेगी

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा में चुनावी सभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. कहा कि देश के गृह मंत्री कोऑपरेटिव बैंक के भी मंत्री हैं. इनलोगों ने सहारा के साथ मिलकर धोखाधड़ी किया. 11-12 से मंत्री हैं. पूछिए उनसे क्या किया. मुख्यमंत्री चाईबासा से जेएमएम प्रत्याशी दीपक बिरुआ के पक्ष में चुनावी सभा में प्रकाश डाल रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां के जल, जंगल और जमीन को भाजपा के व्यापारी साथियों ने लूटा और अब माटी बचाने की बात कर रहें हैं. विगत पांच वर्ष में भाजपा द्वारा किए गए षडयंत्र का हवाला देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के षडयंत्र के बीच कार्य करके दिखाया है.

उन्होंने कहा कि पहले बिजली बिल जमा करने के लिए लोगों को कर्ज लेना पड़़ता था. महिलाओं को जेवरात गिरवी रखनी पड़़ती थी. आपकी सरकार ने आपके सर से ये बोझ उतार दिया. आप सभी का बकाया बिल माफ हो गया. इस पर लोगों ने भी कहा हां माफ हुआ बकाया बिजली बिल. हेमंत सोरेन ने महिलाओं की बात करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान के लिए पहली बार कोई सरकार आगे आई है. सभी माता बहनों के खाते में तीन किस्त भेजी जा चुकी है. दिसंबर से 2500 रुपये सभी को प्राप्त होगा. अगले पांच साल में हर परिवार तक 1 लाख रुपए हम पहुंचायेंगे. झारखंडियों को इतना मजबूत करेंगे कि उन्हें कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़े़गी.

पत्थलगड़ी मामले में दर्ज केस पर भी घेरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को अड़की में विकास कुमार मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने पत्थलगड़ी मामले में हजारों लोगों पर दर्ज केस को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने लोगों को बताया कि झारखंड में 20 वर्ष तक डबल इंजन की सरकार रही. डबल इंजन की सरकार में खूंटी के हजारों लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ. यदि सरकार नहीं बदलती तो यहां के 20 हजार लोगों को भाजपा जेल भेज देती. सरकार में आते ही हमने देशद्रोह का केस वापस लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now