Jamshedpur. टाटा स्टील में नियुक्ति की मांग को लेकर टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज के नये बहाल कर्मचारियों ने सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के गेट का घेराव कर दिया. इन लोगों ने गेट को जाम कर दिया. वे लोग भी अब टाटा स्टील में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. हालांकि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने स्पष्ट कहा है कि जो लोग आब्जर्व हो चुके हैं उसके लिए वे अलग से प्रबंधन से बात करेंगे पर इसकी गुंजाइस बहुत कम है. हां अभी उन्हें काम के दौरान कोई परेशानी है तो वे बताएं उसका समाधान तत्काल किया जाएगा.
इस दौरान कर्मचारियों ने काम के दौरान होने वाली परेशानियों से अवगत कराया, जिसपर अध्यक्ष ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग दूसरी कंपनी के कर्मचारी है, जिस कारण वे इसके लिए बातचीत नहीं कर सकते है, लेकिन मजदूर नेता होने के नाते वे उनके मैनेजमेंट तक बातों को पहुंचा देंगे.मालूम हो कि 4 नवंबर को 2023 बैच के टीए के साथ यह कर्मचारी भी अध्यक्ष का घेराव किये थे. इन कर्मचारियों को यूनियन अध्यक्ष ने लिखित रुप में अपनी बातों को देने को कहा था. साथ ही छठ के बाद मिलने को कहा था.
कर्मचारियों ने कहा कि यूनियन अध्यक्ष कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. बार-बार बुलाते हैं लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं बताते हैं कि उनलोगों का क्या होगा. उनका कहना था कि इससे पहले 28 अक्तूबर को बुलाये थे, फिर चार नवंबर को बुलाया. इनका कहना है कि उनकी नियुक्ति टाटा स्टील अप्रेंटिस के तौर पर हुई. प्रशिक्षण पूरी होने के बाद टाटा स्टील में नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया गया और सभी साक्षात्कार में उत्तीर्ण हुए. जो साक्षात्कार में पास नहीं हुआ उसे सर्टिफिकेट देकर निकाल दिया गया और उत्तीर्ण हुआ प्रशिक्षु साक्षात्कार के बाद फिर से 1 वर्ष का प्रशिक्षण लिया. कुल 2 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद टाटा स्टील में नियुक्ति की बजाय अचानक प्रबंधन ने दबाव डाला और दो घंटे में 400 कर्मचारियों से इस्तीफा लिया गया और टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड में स्थानांतरण कर दिया गया.