Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ओडिशा ने सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई सुरक्षा, 29 चेकपोस्ट स्थापित

Bhubaneswar. झारखंड में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए ओडिशा पुलिस ने उससे सटे अपने जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. ओडिशा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि झारखंड से सटे मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव वाले राज्य में अवांछित लोगों और सामग्रियों का प्रवेश रोकने के लिए जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं और चौबीसों घंटे सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया है. कुमार ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग के साथ बैठक के बाद ये कदम उठाये गये हैं. ओडिशा पहले ही सीमावर्ती जिलों में 28 (पुलिस) चौकियां स्थापित कर चुका है और उसने संवदेनशील क्षेत्रों में गश्ती तेज कर दी है.’

इस बीच, राउरकेला से प्राप्त समाचार के अनुसार सुंदरगढ़ पुलिस पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस के संपर्क में है. इस समन्वय का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव में व्यवधान खड़ा करने की माओवादियों की किसी भी कोशिश को रोका जाए. सुंदरगढ़ की 75 किलोमीटर की सीमा झारखंड से सटी हुई है और ज्यादातर स्थान वन क्षेत्र हैं. ये सुरक्षा इंतजाम प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी द्वारा पोस्टर और बैनर के जरिए झारखंड के मतदाताओं से चुनाव का बहिष्कार करने की अपील के मद्देनजर किए गए हैं. राउरकेला पुलिस पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के साथ मिलकर सीमा पर नियमित रूप से नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. एडीजी ने बताया कि झारखंड जाने वाली रेलगाड़ियों और बसों की जांच की जा रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now