Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में मंगलवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 46.25% मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक बहरागोड़ा 53.86%, घाटशिला- 53.87%, जमशेदपुर पूर्वी 36.92%, जमशेदपुर पश्चिमी में 35.93%, जुगसलाई 47.70%, पोटका में 47.27% मतदान हुआ है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.
झारखंड के फर्स्ट फेज में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, उनका बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, रांची विधायक सीपी सिंह और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी चुनाव लड़ रही हैं. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में बाकी बची 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी.