Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Rahul Gandhi. गोड्डा में 1 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नहीं मिल रही थी उड़ान भरने की इजाजत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मचाया बवाल

Godda.गोड्डा में चुनाव प्रचार के लिए आए राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर एक घंटे से अधिक समय तक रूका रहा. एटीसी की तरफ से उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिल रहा था. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बवाल मचा दिया. बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार को महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए वोट मांगने आए थे. राहुल गांधी को इसके बाद बोकारो के बेरमो में चुनाव प्रचार के लिए जाना है. गोड्डा में उनके हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि हम राहुल गांधी के सिपाही. महगामा की जनता देख रही है. सभी लोग उन्हें सुनने के लिए यहां एकत्रित हुए थे नहीं तो अभी तक मैदान खाली हो गया होता. यहां के जनता जवाब देगी.

राहुल गांधी को रोके जाने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बवाल मचा दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विपक्ष के साथ ये अन्याय हो रहा है. वहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता ने इस मामले पर कहा कि ये घटना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जो गतिविधियां चल रही है उन्हें सुचारू रूप से संचालित होने देना चाहिए. बता दें कि तकनीकी कारणों का उन्हें रोक दिया गया है. जिसके कारण कांग्रेस के लोग काफी आक्रोशित हैं और वे मैदान में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now