Jamshedpur. परसुडीह थाना अंतर्गत छोलागोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम की हत्या मामले में मृतक की पत्नी पिंकी हेंब्रम के बयान पर परसुडीह थाना में रौशन हेम्ब्रम, भोला व एक अन्य युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. सूचना है कि पुलिस ने रोशन के परिवार के सदस्य को भी पकड़ कर पूछताछ कर रही है. लेकिन पुलिस की माने तो अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
पुलिस सूत्रों की माने तो रोशन को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है. पुलिस को फोन नंबर के आधार पर लोकेशन भी मिली है. मालूम हो कि गुरुवार की रात पड़ोसी दुकानदार रौशन के साथ अभिषेक का विवाद हुआ था. जिसके बाद रौशन अभिषेक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं दूसरी ओर राहरगोड़ा में ईंट भट्ठा संचालक अजीत सिंह पर फायरिंग के मामले में जोजोबेड़ा के भरत कामत, बिट्टू कामत, विकास कामत व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.
पुलिस तीनों आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि इस मामले में भी पुलिस को कोई उपलब्धि नहीं मिली है. मालूम हो कि बुधवार की रात ईंट भट्ठा संचालक अजीत सिंह का जोजोबेड़ा में भरत कामत के साथ विवाद हो गया था. विवाद होने के बाद अजीत सिंह राहरगोड़ा स्थित अपने ईंट भट्ठा पहुंचे थे, जहां बिट्टू कामत और विकास कामत बाइक से आया और अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग कर दी. अजीत सिंह के हाथ में एक गोली लगी है.