Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Tejashwi Yadav: बोकारो में राजद नेता तेजस्वी का आरोप, भाजपा के शासन में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही, बीजेपी पर घृणा फैलाने का भी आरोप लगाया

Bokaro.राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने भाजपा पर घृणा फैलाने का भी आरोप लगाया. तेजस्वी ने बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘केंद्र में भाजपा नीत सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. भाजपा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को रोकने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में नाकाम रही है.

’ राजद नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी राज्यों में गैर-भाजपा सरकारों को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. तेजस्वी ने कहा, ‘उन्होंने (भाजपा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जेल भेजा और मुझे भी जेल भेजने की कोशिश की. हम जेल जाने के नाम से डरने वाले नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वे (भाजपा) असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू और मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहे हैं.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now